Skip to main content

सिर्फ 7 दिन में बवासीर को जड़ से खत्म करने के देशी और आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खे। Cure Piles In 7 Days By Ayurvedic Home Remedies 2023

 

बवासीर ,जिन्हें पाइल्स भी कहा जाता है,एक सामान्य चिकित्सा स्थिति है जिसमें रेक्टल क्षेत्र में सूजे हुए और फूले हुए रक्त वाहिनियां होती हैं। यह स्थिति असहजता, खुजली और दर्द का कारण बनती है, जो आमतौर पर मलाशय से रक्तस्राव का कारण बनती है।पाइल्स के कारण विभिन्न कारकों की श्रेणी में शामिल हो सकते हैं, जैसे लंबी अवधि तक बैठना, शौच करते समय जोर लगाना, अव्यवस्थितक दस्त। इस समस्या को तुरंत ठीक करने के लिए हम लाए है आपके लिए देशी और आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खे ।

  • मक्खन में तिल डालकर खाने से बवासीर ठीक हो जाती है।
  • छाछ में अदरक का चूर्ण डालकर पीने से बवासीर ठीक हो जाता है।
  • सुबह के समय एक मुट्ठी काले तिल में थोड़ी सी चीनी मिलाकर खाने से बवासीर से खून आना बंद हो जाता है।
  • सूखी बवासीर होने पर छाछ में गुड़ डालकर और मस्से से खून आने पर छाछ में अदरक मिलाकर पीने से बवासीर और मस्से से छुटकारा मिलता है।
  • आम के गूदे को शहद के साथ लेने से बवासीर ठीक हो जाता है।
  • नीम की मीठी पत्तियों को पीसकर, छानकर पानी के साथ पीने से बवासीर ठीक हो जाता हैं।
  • घी में सूरन भूनकर खाने से मस्से ठीक होते हैं।
  • कलाथी के आटे का पतला लेप बनाकर पीने से बवासीर ठीक हो जाता है।
  • धनिये को रात को भिगोकर सुबह खूब मसलकर उस पानी को पीने से या धनिये का रस पीने से मस्से से खून आना बंद हो जाता है।
  • एक चम्मच करेले का रस चीनी के साथ मिलाकर पीने से बवासीर ठीक हो जाता है।
  • धनिया और चीनी का काढ़ा बनाकर पीने से मस्से से खून आना बंद हो जाता है।
  • भुने हुए चनों को गर्मागर्म खाने से मस्सों से खून आना बंद हो जाता है।
  • प्याज के छोटे-छोटे टुकड़े करके उन्हें धूप में सुखाकर थोड़े घी में भून लें, थोड़े से काले तिल और पिसी चीनी मिलाकर सुबह के समय खाने से मस्सों से छुटकारा मिलता है।
  • धनिया को पीसकर, गर्म करके, किसी बर्तन में लपेटकर भूनने से मस्से का दर्द ठीक हो जाता है।
  • जीरे को पीसकर लेप में बांधने से मस्से से खून बहना बंद हो जाता है और उभरे हुए और बहुत दर्द वाले मस्से अंदर चले जाते हैं।
  • शुद्ध हल्दी के चूर्ण को पानी में पीसकर रात को सोने से पहले लेने से मस्से ठीक हो जाते हैं।
  • रोटी को छाछ के साथ रोज खाने से, दाल में घी या मक्खन डालकर खाने से मस्से ठीक हो जाते हैं।
  • कोकम के फूल के चूर्ण को दही की मलाई में मिलाकर हल्का गर्म करके दिन में तीन बार सेवन करने से बवासीर में खून आना बंद हो जाता है।
  • जीरा भूनकर उसमें काली मिर्च और सिंधवा मिलाकर पीसकर खाने के बाद छाछ के साथ सेवन करने से मस्से ठीक हो जाते हैं।
  • दही में सोंठ जीरा और सिंधव का चूर्ण भोजन के बाद लेने से बवासीर ठीक हो जाती है।
  • ज्वार का दलिया रोज सुबह पीने से बवासीर ठीक हो जाती है।
  • 1-2 चम्मच दीवाल गर्म दूध के साथ पीने से बवासीर का दर्द ठीक हो जाता है और गुदा पर चीरा भी ठीक हो जाता है।
  • कोकम की चटनी को दही की मलाई के साथ खाने से बवासीर ठीक हो जाता है।
  • हल्दी की गांठ को तुवर की दाल में उबालकर, छाया में सुखाकर, गाय के घी में पीसकर बवासीर पर लेप करने से वह मुलायम होकर तुरंत मस्से बंद हो जाते हैं।
  • मस्से पर मिट्टी का तेल लगाने से मस्से सूख जाते हैं।
  • जंगली सूरा के छोटे-छोटे टुकड़े करके धूप में सुखाकर, मिश्री का चूर्ण बनाकर 1-1 चम्मच दिन में 3 बार पानी से लेने से बवासीर ठीक हो जाती है।
  • अगर फिशर हो गया हो तो सुबह के पहले पेशाब को थोडा पास होने दें और बाकी को बर्तन में डाल दें।  जितना पेशाब हो उतना पानी मिलाकर दिन में तीन बार सिरिंज से मलद्वार में लगाने से और दस मिनट उल्टा लेटने से एक हफ्ते में फिशर ठीक हो जाता है।

🙏 स्वस्थ रहे सुखी रहे 🙏

Comments

Popular posts from this blog

गले की खराश , गला बैठ जाना , जीभ के छाले इत्यादी समस्या से तुरंत छुटकारा पाने के देशी और आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खे। Ayurvedic Home Remedies To Cure Sore Throat ,Tongue Ulcer in Hindi

गले में दर्द और मुंह के छाले आम तौर पर गर्मी के मौसम में होने वाली समस्याओं में से हैं। गले में दर्द में आपको गले में खराश या फिर सूखे और फड़फड़ाते गले की समस्या हो सकती है। मुंह के छाले में आपको मुंह में छोटे छोटे दाने या फिर छाले देखने को मिल सकते हैं जो आपको खाने पीने में दिक्कत पैदा करते हैं।ईन समस्याओं के लिए, आपको अपनी देखभाल में सावधानी बरतनी चाहिए।इस समस्या से तुरंत छुटकारा पाने के लिए हम आपके लिए लाए है देशी और आयुर्वेदिक नुस्खे जिससे गले से संबंधित कोई भी समस्या का आप निदान कर पाएंगे। सिरके से गरारे करने से गले की खराश ठीक हो सकती है। पान खाने से गले में खराश हो तो लौंग को मुंह में रखने से यह ठीक हो जाता है।  शहद के साथ पानी के गरारे करने से मुंह के छाले और गले की खराश ठीक हो जाती है। टंकनखार(Borex Powder)को पानी में घोलकर कुल्ला करने से मुंह की चांदी(छाले) और जीभ की चांदी निकल जाती है।  बबूल की छाल को उबालकर कुल्ला करने से मुंह की चांदी साफ हो जाती है।  अगर गला खराब है तो गर्म नमक के पानी से गरारे करने से यह ठीक हो जाता है।  हींग को गर्म पानी में डालकर पीने से आवाज अटकी हो तो

जले हुए घाव को जल्द ही ठीक करने के आयुर्वेदिक और घरेलू नुस्खे। Ayurvedic Home Remedies To Cure Burn Wound 2023

जलने के घाव एक आम समस्या है जो किसी बहुत गरम चीज के संपर्क में आने पर होती है। ये घाव त्वचा के ऊपरी परत को नुकसान पहुंचाते हैं और उनमें दर्द, लालिमा, छाले या फिस्टुला का उदय हो सकता है।जलने के घाव को जल्दी ही ठीक करने के लिए हम लाए है आपके लिए देशी और आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खे। जले पर अरंडी का तेल लगाने से बहुत फायदा होता है। जले हुए घाव पर तुरंत कोपराले या आलू काटकर मलने से छाले नहीं पड़ते। तलजा के रस को जले हुए स्थान पर लगाने से आराम मिलता है। मेथी के पत्तों को उबले हुए पानी के साथ पीसकर जले हुए स्थान पर लगाने से आराम मिलता है। एक पका हुए केले को मसलकर जले हुए घाव पर पट्टी बांधकर चिपकान से तुरंत आराम मिलता है और जलन नही होती है। तुलसी के रस और कोपराले का काढ़ा जले पर लगाने से जले की सूजन ठीक हो जाती है, छाले और घाव जल्दी भर जाते हैं। गर्म पानी या भाप से जलने पर प्रभावित जगह पर चावल का आटा छिड़कने से बहुत आराम मिलता है। जले हुए घाव पर अंडे का सफेद भाग लगाने से घाव भर जाता है और कोई निशान नहीं रहता। चोट, घाव, फोड़े-फुंसियां, चेचक- जिसमें बहुत सूजन हो, चावल के आटे को महीन चूर्ण की तरह घाव