Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2023

सांस लेने में तकलीफ,दम घुटना,अस्थमा इत्यादि को तुरंत ठीक करने के देशी और आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खे।Ayurvedic Home Remedies to Cure Asthma and Inhale Problems 2023. FITnFAB

अस्थमा एक श्वासनलीय रोग है जिसमें श्वासनाली की सुखावणीय पथरी में सूजन और यत्रास्थानों की संकोचनशीलता होती है। इस स्थिति में, श्वास लेने में मुश्किल होती है और सांस लेने के दौरान व्यक्ति परेशान हो जाता है। इसके लक्षण में सांस की तकलीफ, फेफड़ों में दबाव का अनुभव और छींकने की अधिकता शामिल हो सकती है। अस्थमा को ठीक करने के लिए हम लाए है आपके लिए देशी और आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खे। अगर आपको अस्थमा का दौरा पड़ा है तो एक पका हुआ केला लें, उसे दीपक की आंच पर गर्म करें, छीलें और उस पर थोड़ी सी काली मिर्च छिड़कें, और उसको खाने के तुरंत बाद सांस लेने में राहत मिलेगी। हल्दी वाली चाय के ऊपर गर्म दूध में घी मिलाकर पीने से सांस लेने में आराम मिलता है। दो चम्मच अदरक का रस शहद के साथ लेने से सांस लेने में आराम मिलता है।  रोजाना गाजर का जूस पीने से अस्थमा जड़ से ठीक हो जाता है। हल्दी, काली मिर्च और उड़द को अंगारों पर डालकर धुंआ लेने से सांस में तुरंत आराम मिलता है। पंद्रह लौंग चबाकर उसका रस पीने से अस्थमा ठीक हो जाता है।  इलायची, खजूर और अंगूर को शहद में मिलाकर चाटने से श्वास रोग ठीक हो जाता है। प्रतिदिन क

सिर्फ 7 दिन में बवासीर को जड़ से खत्म करने के देशी और आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खे। Cure Piles In 7 Days By Ayurvedic Home Remedies 2023

  बवासीर ,जिन्हें पाइल्स भी कहा जाता है,एक सामान्य चिकित्सा स्थिति है जिसमें रेक्टल क्षेत्र में सूजे हुए और फूले हुए रक्त वाहिनियां होती हैं। यह स्थिति असहजता, खुजली और दर्द का कारण बनती है, जो आमतौर पर मलाशय से रक्तस्राव का कारण बनती है।पाइल्स के कारण विभिन्न कारकों की श्रेणी में शामिल हो सकते हैं, जैसे लंबी अवधि तक बैठना, शौच करते समय जोर लगाना, अव्यवस्थितक दस्त। इस समस्या को तुरंत ठीक करने के लिए हम लाए है आपके लिए देशी और आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खे । मक्खन में तिल डालकर खाने से बवासीर ठीक हो जाती है। छाछ में अदरक का चूर्ण डालकर पीने से बवासीर ठीक हो जाता है। सुबह के समय एक मुट्ठी काले तिल में थोड़ी सी चीनी मिलाकर खाने से बवासीर से खून आना बंद हो जाता है। सूखी बवासीर होने पर छाछ में गुड़ डालकर और मस्से से खून आने पर छाछ में अदरक मिलाकर पीने से बवासीर और मस्से से छुटकारा मिलता है। आम के गूदे को शहद के साथ लेने से बवासीर ठीक हो जाता है। नीम की मीठी पत्तियों को पीसकर, छानकर पानी के साथ पीने से बवासीर ठीक हो जाता हैं। घी में सूरन भूनकर खाने से मस्से ठीक होते हैं। कलाथी के आटे का पतला लेप ब